होशंगाबाद,लॉकडाउन के दौरान पूरा शहर बंद रहने के दौरान नपाकर्मी सहित अन्य लोगों ने पक्के अतिक्रमण कर कमरे बना लिये है। अब एसडीएम आदित्य रिछारिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुये तहसीलदार को जांच के आदेश दिए है। शहर के वार्ड क्रमांक 14 न्यास कालोनी के पार्क की भूमि पर लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उडाते हुये नगरपालिका के पंप हाउस के बगल से अवैध कब्जा कर यहां पर न्यास की भूमि पर भारी अतिक्रमण करा दिया गया। लॉकडाउन में जब पूरा शहर बंद रहा तब यहां पर ईट, गिट्टी, सीमेंट से अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया है। लॉकडाउन से पूर्व यहां पर झोपडियां थी। पूर्व में भी जब यहां अतिक्रमण किया जा रहा था तो नपा एई रमेशचंद्र शुक्ला, सहायक यंत्री रमेश वर्मा ने जेसीबी मशीन लाकर तोडने का प्रयास किया था परंतु उस दौरान पार्षद के राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नही की गई थी। अतिक्रमणकारी चेंबर लाईन तक को ईट फंसाकर जाम कर देते है और रहवासी परेशान होते रहते है। जब लोगें के घर से अनावश्यक निकलने पर ही मनाही है तो लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उडाते हुये यहां पर कैसे पक्का मकान बना लिया गया? बताया जाता है कि नगरपालिका के राजस्व अमले ने लॉकडाउन में इन अतिक्रमणकारियों को पक्का अतिक्रमण करने की छूट दे रखी थी। जबकि यहां के अतिक्रमण का पूरा मामला नपा प्रशासन के संज्ञान में है। अब सवाल उठ रहा है कि अतिक्रमणकारी बाजार बंद रहने की दशा में कहाँ से निर्माण कार्य की सामग्री खरीद ले आये और बिना भय के लॉकडाउन में भी पक्का अतिक्रमण कर लिया।
होशंगाबाद में न्यास कालोनी के पार्क की जमीन पर अतिक्रमण कर बना डाले पक्के कमरे
