इन्दौर, शहर के वरिष्ठ खेल पत्रकार और क्रिकेट के ख्यात सांख्यिकीविद डॉ. स्वरूप बाजपेयी का 78 वर्ष की उम्र में रविवार को इंदौर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। परिवार में पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है। क्रिकेट के आंकड़े उन्हें मुंह जबानी याद रहते थे। कई दशकों तक पत्रकारिता जुड़े रहे और 1983 से 2005 तक खेल हलचल मैग्जीन का भी जिम्मा संभाला। 1999 में वन-डे क्रिकेट विश्व कप पर पुस्तक का प्रकाशन किया। इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज में इतिहास के विभागाध्यक्ष रहे और सेवानिवृत्ति के बाद भी यहीं पढ़ाते रहे। इसी कॉलेज से अध्यन भी किया। वे मध्यभारत के एकमात्र व्यक्ति थे, जिसने होलकर कालीन क्रिकेट और कुश्ती पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी। कविताओं का भी शौक था और छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लगातार खराब हो चला था और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 9 बजे रामबाग मुक्तिधाम में होगा।
वरिष्ठ खेल पत्रकार डॉ. स्वरूप बाजपेयी नहीं रहे
