जबलपुर, मैं रामलखन पटेल ड्रग इंस्पेक्टर जबलपुर, मेरे व्यवहार से दवा विक्रेताओं को ठेस पहुंची है उसका मुझे खेद है इसके लिए में क्षमा चाहता हूं। भविष्य में मेरे द्वारा दवा विक्रेताओं से सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा। ड्रग एंड कैमिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के इस लिखित माफीनामे के बाद अब एसोसिएशन पदाधिकारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी है। जबलपुर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सचिव चंद्रेश जैन ने इस बात की पुष्टि की है।
लगाए थे गंभीर आरोप
ज्ञात हो कि ड्रग इंस्पेक्टर पर जिले की दवा दुकानों पर रात 9 बजे अपने मित्रों और ड्राईवर के साथ पहुंच अवैध वसूली करने के आरोप लगाए गए थे। एसो. पदाधिकारियों का आरोप था कि श्री पटेल दुकानों में पहुंच कर मास्क का बिल मांग रहे हैं और उनके साथ गया हुए ड्राईवर और मित्र दवा विक्रेताओं को दुकान सील करने की धमकी भी दे कर कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए जबलपुर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर भटीजा ने दवा व्यापार सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। इस विषय में कलेक्टर भरत यादव ने कहा था कि मामला संज्ञान में आ चुका है। शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के लिखित माफीनामे के बाद एसो. ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया।
ड्रग इंस्पेक्टर के माफ़ी मांग लेने के बाद जबलपुर में दवा विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित
