नरसिंहपुर, अहमदाबाद गुजरात से 20 मई को आये युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्राम बिल्थारी, नादिया और ईश्वरपुर को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है. उल्लेखनीय है कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति 20 मई को जिला नरसिंहपुर आये हैं। उक्त व्यक्ति के साथ 19 अन्य व्यक्ति भी गुजरात से आये हैं, जिसमें ग्राम ईश्वरपुर एवं ग्राम नादिया- बिल्हेरा के निवासी व्यक्ति भी शामिल हैं। उक्त व्यक्तियों को होम कोरंटाइन किया गया था। अत: कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से तेंदूखेड़ा तहसील की जनपद पंचायत चांवरपाठा के बिल्थारी, नांदिया (बिल्हेरा) व ईश्वरपुर के ग्रामों के निवासरत कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। अब कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट एरिया के व्यक्तियों को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, ताकि प्रतिबंधात्मक आदेश का पूर्णतया क्रियान्वयन हो सके।
गुजरात से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, अब बिल्थारी, नादिया और ईश्वरपुर को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया
