भुसावल ईटारसी सेक्शन में बीस से अधिक ट्रेने अटकी

खंडवा, रेल मंत्रालय के द्वारा दो माह के लंबे अंतराल के बाद प्रवासी मजदूरो को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए मुम्बई सूरत व अन्य स्थानो से रेल संचालन को शुरू किया है। जिस में हजारो मजदूर सवार है परंतु मध्य रेलवे के भुसावल ईटारसी सैक्शन में 20 से अधिक यात्री टे्रेने संचालन की विसंगति को लेकर घंटो विभिन्न स्टेशनो पर खडी रही जिस में सवार सैकडो मजदूर और उन के परिवार के सदस्य चिल चिलाती धूप में भूख प्यास से परेशान होते देखे गए। गाडीयों के आगे नही बढने का कारण भोपाल रेल मंडल गाडीयों के संचालन से मना कर रहा है। उच्च स्तर पर हुई त्रुटी का खामयाजा मजदूरों को भुगतना पड रहा है। भारत सरकार और रेल प्रशासन की नीति के तहत समान्य ट्रेनो के संचालन का र्निणय लिया गया जिस के तहत मुम्बई सूरत व अन्य स्थानो से गुरूवार की रात्री को अनेक ट्रेने अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई परंतु भुसावल इटारसी सेक्शन में अटक गई जो प्रशासनिक गली का कारण माना गया है। घंटो छोटे बडे सभी स्टेशनो पर खडी इन ट्रेनो में सवार यात्री भोजन पानी और गर्मी की तपन से परेशान होते देखे गए। घंटो गाडी के नही चलने पर यात्रीयों ने अनेक स्टेशनो पर हंगामा भी किया लेकिन लॉक डॉउन और कर्फयू के चलते इन यात्रीयों की कोई मदद नही की जा सकी। खंडवा बुरहानपुर हरदा व अन्य जिले के स्टेशनो पर खडी ट्रेनो को चलाने के लिए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग यात्री करते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *