अशोकनगर,ग्रीन जोन में शामिल जिले में कोरोना का कहर जारी हो गया है। पिछले ग्यारह दिनों में यहां पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अबतक छह पॉजिटिव इस जिला में सामने आ चुके हैं। सीहोरा में पॉजिटिव मिले व्यक्ति की पत्नी भी संक्रमित मिली है। जबकि इंदौर से आए शेफ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसकी पत्नी व पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है। शहर की प्राइड कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर आवागमन बंद कर दिया गया है।
जिले से कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1377 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 1070 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव आए हैं, 136 सैम्पल रिजेक्ट हुंए तथा शेष 166 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। शुक्रवार को प्राप्त 27 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। साथ ही 23 व्यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारेंटीन हेतु निर्देशित व्यक्तियों की संख्या 15591 तथा होम क्वारेंटीन पूर्ण व्यक्तियों की संख्या 7625 है। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 165054 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्पलाईन नंबर 181 पर प्राप्त 4507 शिकायतों में से 4440 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 67 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है। प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
ग्रीन जोन के जिले अशोकनगर में 6 कोरोना पॉजीटिव, 11 दिन में मिले 5 मरीज
