खैरलांजी, भजियादण्ड निवासी युवक जो कि जिले का प्रथम कोरोना संक्रमित व्यक्ति है। जिसे 20 मार्च को बेहतर उपचार के लिए खैरलांजी के सामुदायिक अस्पताल से गायखुरी के सरदार पटेल होम्योपैथी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार युवक के साथ मुम्बई से आये अन्य सभी युवक जिसमें भजियादण्ड के दो,मुरझड़ का एक और अतरी का एक युवक शामिल है। साथ ही जो उन्हें बाईक से लेने 16 की रात्रि में खैरी बैनगंगा नदी आये थे और वह युवक जो संक्रमित युवक को 17 मई को खैरलांजी अस्पताल लेकर आया था। उक्त सभी लोग युवक के प्राथमिक संपर्क में आने की वजह से सभी को बालाघाट के रेंजर कॉलेज में बने क्वारंटाईन केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इन सभी के सैम्पल जांच के लिए भिजवाये गए है। सभी को जांच रिपोर्ट आते तक सुरक्षा की दृष्टि बालाघाट में ही क्वारंटाईन रखा गया है। 20 की रात्रि को अतरी निवासी युवक को भी बालाघाट में क्वारंटाईन के लिए ले जाने के बाद ग्राम के मुख्य मार्ग को छोड़कर ग्राम में गुनई और आरंभा से प्रवेश करने वाले सभी मार्गो को बंद कर दिया गया है। इसीप्रकार ग्राम मुरझड़ के मार्ग को भी ग्रामीणों द्वारा 20 मई को ही बन्द कर दिए जाने की खबर है। मार्गों पर बड़े-बड़े लकड़े और बबूल के कांटे रखकर अवरुद्ध किया गया है जिससे कि अनावश्यक आवाजाही को रोका जा सके और आवश्यक कार्यों के लिए जनता केवल मुख्य मार्गों का इस्तेमाल कर सके। इसीप्रकार कंटेन्मेंट एरिया ग्राम पंचायत भजियादण्ड में भी बेरिकेटिंग और जाली से रास्तों को अवरुद्ध किया गया है।
पाथरवाड़ा को सील किया जा सकता है तो खुर्सीपार में एलर्ट क्यों नही.?
जिला प्रशासन द्वारा प्राइमरी कांटेक्ट में आये सभी 17 लोगों को बालाघाट में क्वारंटाईन किया गया है। साथ ही संक्रमित युवक के पिताजी के कटंगी जनपद पंचायत के पाथरवाड़ा में विवाह में सम्मिलित होने के कारण उस गांव को भी सील कर दिया गया है। ऐसे में खुर्सीपार स्थित सोनवाने परिवार जहां 18 को विवाह संपन्न हुआ है वहां 22 मई सुबह तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से किसी का भी नही पहुंचना या उन्हें यह समझाइस नही देना की वह फिलहाल घर से बाहर नही निकले। जब तक कि युवक के प्राथमिक संपर्क में आये सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए अन्यथा यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए तो संपर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट लिस्ट और भी बढ़ सकती है। ज्ञात हो कि जहां प्रशासन द्वारा युवक के वार्ड 19 को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। वहीं शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। वहीं युवक के घर को ईपीसेन्टर घोषित किया गया है और एसडीएम वारासिवनी संदीप सिंह को इसीडेंट कमाण्डर बनाया गया है। 14 दिन तक इस ग्राम के किसी अन्य व्यक्ति में यह संक्रमण नही पाया जाता तब तक इस प्रकार की पाबंदी लगी रहेगी। उसके बाद ही ग्राम पंचायत में लगी बंदिशों को कम या हटाया जाएगा।
खुरसीपार में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता
बताया जा रहा है कि भजियादण्ड निवासी युवक 17 मई को दवा लेने खैरलांजी आया था। साथ ही ग्राम खुर्सीपार में विवाह के सिलसिले में भी गया था। जहां 18 को उसके रिस्तेदार के यहां शादी थी। जहां युवक और उसके माता पिता इस बात को छुपा रहे है प्रतित हो रहा है वहीं यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि उसके माता पिता भी खुर्सीपार विवाह में सम्मिलित होने आये थे। जिसके बाद प्रशासन को अब विवाह वाले घर में भी पूछताछ करने की आवश्यकता है। जिससे कि वास्तविकता और शंका कुशंकाओं पर विराम लगाया जा सके। इस बारे में जब नायब तहसीलदार सतीश चौधरी को मोबाइल फोन पर सूचना दी गई तो उन्होंने इसे कहा सुनी बाते करार दिया है।
इनका कहना
युवक के सम्पर्क में आये लगभग 17 लोगों को बालाघाट में क्वारंटाईन कर दिया गया है। इनमें से कुछ संदिग्ध लोगों की सैम्पल रिपोर्ट 23 को आने की संभावना है। जो 2 लोग महाराष्ट्र में छूट गए थे उनकी जानकारी कलेक्टर गोंदिया को दे दी गई है। खुर्सीपार की जानकारी प्राप्त हुई है की उसके माता पिता विवाह में सम्मिलित हुए थे। शनिवार को रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही कोई स्टेप प्रशासन द्वारा वहां लिया जाएगा। फिलहाल वहां की जनता को भी थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिससे कि विवाह वाले सोनवाने परिवार के संपर्क में कोई न आ पाये।
संदीप सिंह,
इसीडेंट कमाण्डर कंटेन्मेंट एरिया व एसडीएम वारासिवनी।