इंदौर में कोरोना के 83 नए पॉजिटिव मरीज, मप्र में मरीजों की कुल संख्या 6250 के ऊपर

भोपाल/इंदौर,जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या मप्र में 6250 के ऊपर पहुंच गई है। इस बीमारी से प्रदेश में अब तक कुल 240 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3089 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। बालाघाट में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ गया है यहां दो और पॉजिटिव मरीज मिले, जिन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 2933 पहुंच गई है। भोपाल में 1260, उज्जैन में 525 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटव की संख्या 199 पहुंच गई है। इंदौर शहर में शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में 83 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। संक्रमण दर 9 फीसद रही जो गुरुवार के मुकाबले कम रही। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 2933 तक पहुंच गई है। जल्द ही इंदौर में संक्रमित मरीजें की संख्या 3000 पार हो जाने की आशंका है। दो की मौत पुष्टि के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के 972 सैंपल एकत्रित किए गए थे। इनमें से 926 सैंपल की जांच हुई जिसमें 841 निगेटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 113 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1381 के ऊपर पहुंच गई है। फिलहाल 1451 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।। बालाघाट जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया। ये दोनों 20 तारीख को कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के साथ ही लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *