सोनीपत, हरियाणा के सोनीपत में दो दिन में 8 स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। ये सभी बीपीएस मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि अस्पताल में बेड तो बढ़ाए गए परंतु स्टाफ नहीं बढ़ाया। बता दें कि सोनीपत में अब तक 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, विदेश से लौटे 18 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। अब विदेश से आने वालों की संख्या 23 हो गई है। इनकी भी सेंपलिंग की जाएगी।डॉ. तरुण ने कहा निगरानी में रह रहे सभी की हर दिन जांच की जा रही है। जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने लोगों से अपील की वह कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार व प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना की जाए। बिना उचित कारण के लोगों को अपने घरों से नहीं निकलना चाहिए। घर से निकलते समय भी लोगों को मास्क अवश्य पहने और साथ ही नियमित रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करें। पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास अभी 5651 पीपीई किट मौजूद हैं, जिनमें से सिविल अस्पताल के पास 2697 व जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) के पास 2954 पीपीई किट हैं। एन-95 मास्क 3863 हैं, जिनमें सिविल अस्पताल के पास 3809 व डीआरओ के पास 54 हैं।
हरियाणा के सोनीपत मे दो दिन में 8 स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव
