मधुबनी, मधुबनी के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को कुछ ग्रामीणों ने दो दिन बाद ही शादी करा दी। इस शादी का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ। उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि नवकरही गांव निवासी एक युवक दिल्ली से लड़की को भगा कर गांव ले आया था जिसके बाद इन दोनों को गांव के मिडिल स्कूल में क्वारंटीन कराया गया था लेकिन क्वारंटाइन सेंटर में 2 दिन बीतने के बाद ही ग्रामीणों ने इस प्रेमी जोड़े को क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकाला और पास में ही स्थित मंदिर में ही शादी करा दी। बताया जा रहा है कि शादी कराने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की परवाह न करते हुए काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और घंटों तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधि और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस मामले में नवकरही पंचायत के मुखिया कृपानंद झा आजाद ने कहा कि मुखिया संघ की मीटिंग के सिलसिले में गांव से बाहर होने के चलते उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई थी लेकिन कोरोना संकट के बीच इस तरह की लापरवाही खतरनाक है। मुखिया ने प्रेमी युगल के नाबालिग होने की भी आशंका जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।