नई दिल्ली,मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूलों को जुलाई से शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों की संख्या प्रतिदिन कम रखने के लिए आड ईवन का फार्मूला अपनाया जा सकता है।
छात्रों को एक दिन छोड़कर अथवा 2 दिन छोड़कर एक दिन शाला में प्रवेश की अनुमति होगी जिसके कारण प्रत्येक कक्षा की बैठक व्यवस्था में कम छात्र होने से इन्हें दूर-दूर बैठाया जा सकेगा स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर हाथ धोने की सुविधा टॉयलेट पीने के पानी नल इत्यादि की व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा।
स्कूल प्रबंधन 2 सप्ताह तक टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग और इस सैनिटाइजेशन की ट्रेनिंग देंगे। जिससे स्कूल शुरू होने पर बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके। इस मामले में अभी चर्चाएं चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा।