1100 साल पुराने पेड़ से लोग कोरोना से बचने की मान रहे हैं मन्नत, अमेठी में इसे लोग मानते हैं देवी का रूप

अमेठी,कोरोना वायरस का ख़ौफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है।अमेठी जिले के ग्रामीण भी इस वायरस के कारण सहम गए हैं। लोग देवी देवताओं की शरण में जाकर इस बीमारी से बचने का आग्रह कर रहे है।मुसाफिरखाना विकास खण्ड अंतर्गत गाँव के ग्रामीणों ने मां महाकाली से इस बीमारी से बचाने की फरियाद की।बता दे कि जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के पूरे पंडा रंजीतपुर गाँव के ग्रामीणों ने ड्यूहारिन माता(ग्राम देवी) की पूजा अर्चना कर पूरे देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने व देश में सुख शांति के लिए आग्रह की।ग्रामीणो के मुताबिक ड्यूहारिन माता के इस चबूतरे पर करीब 1100 वर्ष पुराना नीम का पेड़ स्थित है। इस पेड़ को लेकर ग्रामीणों में अपार श्रद्धा है और गांव का कोई भी शुभ कार्य ड्यूहारिन माता की पूजा से शुरू होता है,वर्षो पूर्व इस पेड़ के तले पंचायते लगती थी और यही पर विवादों का निपटारा हो जाता था।गांव वासी आज किसी प्रकार के संकट से निजात पाने के लिए ड्यूहारिन की पूजा करते है।युवा समाजसेवी अमरेश मिश्र का कहना है कि देश आज कोरोना वायरस से जूझ रहा है देश मे कोरोना के खात्मे और व गांव में सुख शांति के लिए ड्यूहारिन माता की पूजा अर्चना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *