राजीव गांधी के एक निर्णय से करोड़ों युवाओं का भविष्य संवरा , 21वीं सदी का भारत उन्हीं की देन

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, 21वी सदी का आज जो भारत हम देख रहे हैं वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरदृष्टि की देन है, उनके एक निर्णय ने इस देश के करोड़ो युवाओं का भविष्य बेहतर बना दिया है। श्री नाथ ने आज अपने निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कमल नाथ ने कहा की स्वर्गीय राजीव गांधी ने 21 वीं सदी में नये भारत का सपना देखा था। उन्होंने नई सोच के साथ देश को नई उंचाइयों तक पहुंचाया। कम्प्युटर क्रांति के बाद सूचना प्रौद्योगिकी का विस्तार कर करोड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये। नाथ ने कहा की जब देश में कम्प्युटर की शुरूआत हुई थी तब वे लोग जो आज आईटी के पुरोधा बन रहे हैं उन्होंने और उनकी पार्टी ने इसका विरोध किया था, लेकिन आज पूरा देश प्रगति के नये सौपान देख रहा है उसका श्रेय कम्प्युटर क्रांति को ही जाता है।
नाथ ने कहा की राजीव की सोच, उनका दृष्टिकोण इक्कीसवी सदी में नये भारत को गढ़ने का था। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर बेरोजगार युवाओं को भविष्य की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित करें।
नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, बालमुकुन्द गौतम मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव सिंह, मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती माण्डवी चैहान एवं विजय सिरवैया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *