गुना/अशोकनगर, कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें मास्क लगाना अनिवार्य किया है,लेकिन अब पुलिस को सोशल डिस्टेंस का पालन कराना चुनौती साबित हो रहा है पूर्व में जहां गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया था वहीं अब पड़ोसी जिला अशोकनगर के बहादुरपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों ने एक युवक को थाने के अंदर बगैरमास्क लगाए प्रवेश देने से रोका तो उसने मौजूद पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया दोनों आरक्षकों को तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सकते में है।
जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाने में पदस्थ सिपाही शाहिदखान ने जब बहादुरपुर निवासी युवक धीरा आदिवासी को बगैर मास्क लगाए थाने में प्रवेश न देने से मना किया तो झगड़ने लगा और उसके बाद वह आक्रमक होकर चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए आरक्षक राजेश परिहार पर भी युवक ने चाकू से वार किया जिससे शाहिद खान के कान के पास 12 इंच लंबा घाव बन गया। घटना के बाद आरक्षकों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उपचारत है।
बहादुर थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ थाने में धारा 307 323, 324,294 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।