नई दिल्ली, कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5,837 नए मामले मिले। इस प्रकार पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,18,034 पर पहुंच गई। इनमें से 3,513 की मौत हो चुकी है जबकि 43,000 से ऊपर मरीज ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार देश में 67,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,345 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 41,642 तक पहुंच गई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 1,454 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को तमिलनाडु में 776 नए मामले मिलने का साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13,967 हो गई। इनमें से 6,282 ठीक हो चुके हैं जबकि 95 की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में गुजरात भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहां गुरुवार को 371 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई। इनमें से 5,481 ठीक हो गए हैं, जबकि 773 की मौत हो गई है। मौत के मामले में गुजरात महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।
दिल्ली में भी गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11,659 हो गई। 194 की मौत हो चुकी है, जबकि 5,567 ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में गुरुवार को 140 नए कोरोनावायरस पीड़ित मिलने के साथ संख्या बढ़कर 6,154 पहुंच गई, इनमें से 150 की मौत हो चुकी है और 3,421 ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 246 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,981 हो गई, इनमें से 2,844 ठीक हो चुके हैं। जबकि 271 की मौत हो गई। उत्तरप्रदेश में गुरुवार को 340 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,515 हो गई। जिनमें से 138 की मौत हो चुकी है, जबकि 3,204 ठीक हो चुके हैं। बिहार में गुरुवार को कोरोनावायरस के 211 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,987 हो गई, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है और 571 ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को कर्नाटक में 143 नए मामले सामने आने का साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,605 हो गई। इनमें से 41 की मौत हो गई है और 571 ठीक हुए हैं। गुरुवार को जम्मू कश्मीर में 59, ओडिशा में 51, हरियाणा में 38, केरल में 24, झारखंड में 13, चंडीगढ़ में 14, असम में 15, हिमाचल प्रदेश में 42, उत्तराखंड में 24 और गोवा में 2 मरीज मिले। पश्चिम बंगाल का आंकड़ा देर रात तक अपडेट नहीं हुआ था।
विश्लेषण करने पर यह ज्ञात होता है कि कोरोनावायरस संक्रमण के 90% से अधिक मामले शीर्ष 10 राज्यों में हैं। बाकी राज्यों में इसका फैलाव इतना चिंतनीय नहीं है। सबसे ज्यादा चिंता महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़ों को लेकर हो रही है। पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव में तेजी आई है। इस बीच सरकार ने 25 मई से हवाई सेवा प्रारंभ करने का कहा है, वहीं 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेन चलाने की बात भी कही जा रही है। मजदूरों का पलायन भी बदस्तूर जारी है। ऐसे हालात में कोरोना देश के उन क्षेत्रों में भी पहुंचने लगा है जो पहले ग्रीन जोन में थे।