चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना वायरस के 36 और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 854 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोनीपत में 12, फरीदाबाद में 9, गुरुग्राम में 9, पंचकूला में 2, नूंह और रोहतक में 1 नया केस सामने आया है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है। अब तक 464 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं तो वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर क्रमश: 179, 132, 140 और 87 मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 377 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अब तक 464 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोविड-19 से 13 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, कोरोना की वजह से फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 5, पानीपत जिले में 3, अम्बाला में 2, करनाल, रोहतक और सोनीपत में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।