रायपुर, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से 1 और जांजगीर से 5 नए मरीज सामने आए है। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। सभी नए मरीजों को एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश में सबसे अधिक 28 मरीज कोरबा जिले से पाए गए। दूसरे स्थान पर दुर्ग रहा जहां 10 मरीज मिले। तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, और अब बालोद, राजनांदगांव व बिलासपुर से एक.एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में यह जो नया मरीज मिला है वो तकरीबन 10 दिन बाद मिला है। इसके पहले 5 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था।
बैकुठपुर मंे रासेयो के स्वयं सेवक अपनी सेवाएं दे रहे कोरिया 16 मई 2020, कोविड- 19 के संकट के इस घड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक इन दिनों बैकुण्ठपुर शहर में कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे है।