ग्वालियर,जिले में अब कोरोनावायरस सुरसा की तरह पैर पसारने लगा है! शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 और नए कोरोनावायरस शामिल हो गए हैं! इस तरह अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटवो की संख्या 65 हो गई है! लॉक डाउन 3 में ढील मिलने के बाद लोगों को जहां सहूलियत मिली है वही अंचल में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है ! यह प्रशासन के लिए चिंता की यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है ! आज आई जांच रिपोर्ट में जो क्वालिटी मिले हैं उनमें सबसे अधिक संख्या डबरा के रहने वाले लोगों की है! डबरा के रहने वाले एक बुजुर्ग की बीते रोज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी जो जांच में कोरोनावायरस पाया गया था! अंचल में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 1 सैकड़ा के पार हो चुकी है ! तमाम सख्ती के बाद जहां लोग डाउन का अंचल में उल्लंघन हो रहा है वही लोग बाजार हाट में बिना मास्क और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं! आज आई जांच रिपोर्ट में गोहद और मुरैना में भी कोरोना प्रोजेक्टिव पाए गए हैं!