गढ़वा, गढ़वा की सोननदी में आठ युवक नहाने के दौरान डूब गये। इनमें से पांच युवकों की मौत हो गई और दो की तलाश जारी है। वहीं एक युवक को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर गोताखोर की टीम पहुंच गई है और अभी भी तलाशी का काम जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहने वाले आठ युवक नदी में नहाने के लिए गये थे। इस नदी का बहाव तेज है और नीचे दलदल भी जमा हो गया है। ऐसे में नदी किनारे पर मौजूद लोगों ने उन्हें किनारे में ही नहाने की सलाह दी, पर युवक नहीं माने और किनारे से आगे गहरे पानी में चले गये। इसी बीच एक युवक डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए दूसरा आगे बढ़ गया, वह भी डूबने लगा, फिर उसे बचाने के लिए तीसरा युवक आगे गया। इसी तरह सभी एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए। हालांकि किनारे मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया और घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी। फिलहाल अभी दो युवकों की स्थानीय गोताखोर तलाश कर रहे हैं।