भोपाल, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर छात्रों में बने असमंजस पर विराम लगा दिया है। बोर्ड ने फैसला लिया है कि, 10वीं के जो पेपर बाकी रह गए थे। अब वो पेपर नहीं लिये जाएंगे। अब तक जो पेपर लिये जा चुके हैं, उन्हीं के अंकों के आधार पर छात्रों का दसवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यानी अब तक छात्रों के जो पेपर शेष रह गए थे उनके आगे पास लिखा जाएगा।
वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं की परीक्षा के शेष रह गए पेपरों की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। बोर्ड ने फैसला लिया है कि, 12वीं कक्षा के बचे हुए पर्चों की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी।