मध्यप्रदेश के झाबुआ में भी मिला कोरोना पॉज़िटिव अब 3680 के पार हुई संक्रमितों की मौत

भोपाल,मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3680 के ऊपर पहुंच चुकी है। इससे यहां अब तक 186 लोगों की जान जा चुकी है और 1010 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। झाबुआ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1935 पहुंच गई है। भोपाल में 770, उज्जैन में 237 और जबलपुर में अब तक 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
सेंधवा में फिर एक मजदूर की मौत
सेंधवा के नजदीक सोमवार को फिर एक मजदूर की मौत हो गई। पिछले 20 दिनों में उत्तर प्रदेश के 7 मजदूरों की घर जाने के दौरान मौत हो चुकी है।
खरगोन में मिले आठ मरीज
इन दिनों कई जिलों और अन्य राज्यों से मजदूरों का भारी संख्या में अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी है। खरगोन में संक्रमण न फैले ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों गुजरात व अन्य स्थानों से आए मजदूरों का सैंपल कराया गया था। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि पूर्व में एहतियात के तौर पर कानापुर के करीब 40 मजदूरों के सैंपल लिए गए थे। उनमें रविवार सुबह करीब 30 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि देर रात को कानापुर के 7 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जो कि चिंता का विषय है। ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत है। वहीं एक पॉजिटिव रिपोर्ट डीआरपी लाइन खरगोन की है।
झाबुआ में मिला एक मरीज
झाबुआ के मारुती नगर निवासी शासकीय टीकाकरण वाहन का चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। शनिवार को संदिग्ध मानकर उसे आइशोलेशन वार्ड मे भर्ती कर लिया गया था। रविवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मारुती नगर केा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *