भोपाल, मप्र में कोरोना वायरस से अब तक 129 मौतें हो चुकी हैं और करीब 425 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2770 पहुंच गई है। अकेले इंदौर शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1545 पहुंच चुकी है। भोपाल में 523, उज्जैन में 151 और जबलपुर में 92 संक्रमित मरीज मिले हैं। बुरहानपुर में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में अब तक के सर्वाधिक 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ये दाउदपुरा, मोमिनपुरा और आजादनगर निवासी हैं। नए मरीज दाउदपुरा के पॉजिटिव पूर्व पार्षद के स्वजन या उनके संपर्क में आए पड़ोसी व रिश्तेदार हैं। बैतूल जिले के लिए शनिवार की सुबह राहत की एक बड़ी खबर आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए भैंसदेही के युवक की पांचवीं रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। हालांकि जिले को ग्रीन जोन में आने के लिए अभी 21 दिन और इंतजार करना होगा। भैंसदेही के युवक की पहली 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। आज उसकी पांचवीं रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद आज ही उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इसके बाद जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो जाएगा। इसके बावजूद अभी जिला ग्रीन जोन में नहीं आ सकेगा। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि मरीज के ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 21 दिनों तक यदि कोई दूसरा मरीज नहीं मिलता है तभी किसी जिले को ग्रीन जोन में गाइडलाइन के अनुसार शामिल किया जा सकता है। इसलिए बैतूल को अभी ग्रीन जोन में आने के लिए सम्भवतः 23 मई तक इंतजार करना पड़ सकता है। बड़वानी में जिले में तीन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रामा सेंटर बड़वारी में भर्ती दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से आज उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। इसमें 56 वर्षीय सुल्तान इब्राहिम एवं 52 वर्षीय रहमत बी सुल्तान शामिल हैं। यह दोनों सेंधवा के रहवासी हैं। ट्रामा सेंटर से आज दो लोगों की छुट्टी होने के कारण अब बड़वानी में कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 6 रह गई है। इसमें से 2 लोगों का इलाज बड़वानी में एवं 4 लोगों का इलाज इंदौर में चल रहा है। मंदसौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार रात में 6 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मरीजो की कुल संख्या 35 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय ने बताया कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हो गई है। शुक्रवार रात में ही एक और बुजुर्ग की मौत हो गई। अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो गई है।