नोएडा,गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नोएडा में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 10 केस सेक्टर-8 की झुग्गी बस्ती में मिले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले में इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 155 पर पहुंच गई है। गुरुवार को जिले में मात्र कोरोना का एक नया मामला सामने आया था। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, ने शाम को ट्वीट कर बताया कि देर शाम तक आईं 333 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट में से 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 316 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले के कुल संक्रमित 155 मरीजों में से 90 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 65 कोरोना एक्टिव मरीजों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो मरीजों को आज डिस्चार्ज किया है।