जबलपुर,डुमना विमानतल से होकर गुजरने वाली ककरतला की रोड़ तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसके लिए पीडब्लयूडी के पास डेढ़ करोड़ रुपए जमा भी करा दिए गए है। लेकिन लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। माना जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद इस बायपास सडक़ का निर्माण शुरू हो सकेगा। जिसके बाद रनवे का कार्य आगे बढ़ेगा।
डुमना एयरपोर्ट के पीछे ककरतला गांव है। यहां सैकड़ों ग्रामीण रहते हैं। वे डुमना एयरपोर्ट के भीतर से शहर के लिए आवागमन करते हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही ग्रामीणों के लिए बाहर से सडक़ बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन सडक़ का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों अब भी एयरपोर्ट के भीतर से ही आवाजाही कर रहे हैं।
राज्य शासन की है जमीन
जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर बाइपास सडक़ बनाया जाना है, यह जमीन राज्य शासन की है। इस सडक़ के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार सडक़ निर्माण शुरू होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बाकी के डेढ़ करोड़ रुपए भी पीडब्ल्यूडी को चुका दिए जाएंगें।