मुंबई, सोशल मीडिया पर चल रहे #क्वारंटीन पिलो चैलेंज का लेटेस्ट एडिशन तमन्ना भाटिया बनीं। इस चैलेंज में फोटो खिंचवाते वक्त तमन्ना ने ऐसा हॉट पोज़ दिया कि फैन्स के होश उड़ गए। तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह जमीन पर लेटी दिखाई दे रही हैं। पिलो चैलेंज के लिए इस अदाकारा ने कपड़ों की जगह एक तकिया अपने शरीर पर डाला हुआ था, जिसे उन्होंने डिजाइनर ब्लैक बेल्ट से बॉडी से बांधा था। इतना ही नहीं उन्होंने इस लुक को रेड हाई हील्स और मैचिंग पाउट के साथ सुपर ग्लैमरस बनाया। फर्श पर लेटकर इस लुक में तमन्ना ने हॉट अदा भी दिखाई, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफों की बारिश कर दी। वैसे तमन्ना ही नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ ने भी इस चैलेंज को अक्सेप्ट किया था। उन्होंने तो एक नहीं बल्कि तीन-तीन पिलो-ड्रेस लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। टिक-टॉक विडियो में नेहा ग्रीन, वाइट और ब्लू पिलो से इस चैलेंज को पूरा करती दिखीं। सभी लुक्स के साथ उन्होंने अलग-अलग चश्मे और जूलरी तक पहनी थी। ऐक्ट्रेस पायल राजपूत भी इस चैलेंज का हिस्सा बनीं। उन्होंने येलो पिलो को वाइट टाइंग स्टाइल के बेल्ट से शरीर से बांधा था। इसके साथ उन्होंने बकायदा मेकअप भी किया और बालों को भी स्टाइल किया।