यूपी में कोरोना संक्रमण के 1651 एक्टिव मामले जबकि 39 की गई जान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस एक्टिव संक्रमण के 1651 सामने आये। अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में एक्टिव संक्रमण 1651 हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 39 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि कुल 513 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं। मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में उपचारित लोगों की अच्छी संख्या है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 जिलों में संक्रमण है। छह जिलों में एक्टिव संक्रमण नहीं है, केवल 54 जिलों में एक्टिव संक्रमण है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि संक्रमित पुरूषों की संख्या 77.5 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 22.5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मजबूती से काम कर रहा है और संक्रमण की वृद्धि दर काफी कम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा है कि जहां आवश्यकता हो, मरीज को आक्सीजन बेड पर भेजा जाए और वृद्ध मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। जब बेड की क्षमता ज्यादा है तो मरीज को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, इससे मरीज को बचाने में फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *