भोपाल, कोरोना संक्रमण के प्रदेश में बुधवार को 61 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सर्वाधिक 41 नए रोगी मिले है। उनमें से एक की मौत की पुष्टि हो गई है।प्रदेश के कुल मरीजों में देखें तो उनमें आधे इंदौर के हैं। इतना ही नहीं हर देश का हर चौथा मरीज इंदौर का है। देशभर के मरीजों की संख्या के आधार पर देखें तो प्रदेश की हिस्सेदारी 1.39 फीसद है। भोपाल में देश के 15.36 फीसदी मरीज हैं और वह देश के शीर्ष 15 संक्रमित शहरों में शामिल है। भोपाल में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 को छू गया। बुधवार को एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हुई है। इसके साथ ही भोपाल देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वाले टॉप 15 शहरों में शामिल हो गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार आईजी रेल के रसोइया व पांच अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शहडोल में कोरोना का तीसरा केस सामने आया है। जबलपुर में पांच नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पहुंच गई है। बुधवार को यहां 41 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक संक्रमित व दो संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। शहर में अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है और 172 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। भोपाल देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वाले टॉप 15 शहरों में शामिल हो गया है। देश में कुल संक्रमितों में भोपाल के 1.39 प्रतिशत हैं। वहीं प्रदेश के पॉजिटिव मरीजों में 15.36 प्रतिशत सिर्फ भोपाल से हैं। लगातार आ रही रिपोर्ट में कम्यूनिटी स्प्रेड होने की पुष्टि हो गई है, क्योंकि मंगलवार में सात तो जहांगीराबाद क्षेत्र में नौ नए मरीज एक ही क्षेत्र से संक्रमित पाए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन इसको स्वीकार नहीं कर रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार आईजी रेल के रसोइये की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके चलते आईजी रेल का घर क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व में संक्रमित पाई गई आईएएस अफसर पल्लवी जैन गोविल के वे पड़ोसी हैं। इसके साथ ही कोहेफिजा थोन में पदस्थ एक महिला एसआई और दो अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैइसी तरह कमला नेहरू अस्पताल व इंदिरा गांधी अस्पताल के 4 नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। करोंद् क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित आए हैं। इसमें से दो साल की बच्ची भी पॉजिटिव आई है।। इसके अलावा शंकराचार्य नगर निवासी एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इस तरह कुल पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।