मुंबई, एनर्जेटिक ऐक्टर विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। हाल में विद्युत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अदा शर्मा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलिवुड में नेपोटिजम जैसे मुद्दों पर बात कर रही हैं। इसके बाद लोग विद्युत और अदा के बीच रिश्तों के बारे में अटकलें लगाने लगे। ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे है कि विद्युत अपनी पुरानी दोस्त और ऐक्ट्रेस अदा शर्मा को डेट कर रहे हैं। इस बारे में हाल में एक ट्वीटर यूजर ने विद्युत से पूछ ही लिया कि क्या वह और अदा केवल दोस्त हैं? विद्युत जामवाल ने इसका बेहद मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘बिल्कुल नहीं, हम बेहद साहसी, दयालु, सहज, केंद्रित, आभारी, खुले विचारों के, बेबाक, विचार साझा करने वाले, पढ़े-लिखे, खुश और शांत रहने वाले और बेस्ट फ्रेंड हैं। मेरी कामना है कि आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा दोस्त हो।’ बता दें कि फिल्म ‘कमांडो 2’ रिलीज होने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विद्युत और अदा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों की ‘कमांडो 3’ भी रिलीज हो चुकी है। वैसे विद्युत और अदा पिछले कुछ इंटरव्यूज में एक-दूसरे की जिस तरह तारीफ करते रहे हैं उससे तो यही लगता है कि इनका रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा ही है।