दमोह में नाबालिग के साथ जघन्य वारदात करने वाला आरोपी 8 घण्टे में अरेस्ट हुआ

भोपाल,दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम बंशीपुर की एक बच्ची के अपहरण, जानलेवा हमला व दुष्कर्म के आरोपी को दमोह पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बुधवार-गुरुवार की रात इस जघन्य एवं दुःखद घटना को अंजाम दिया था।पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन अनिल शर्मा ने बताया कि रात्रि 01.30 बजे डायल- 100 पर सूचना मिली थी कि ग्राम बंशीपुर में एक बच्ची गुम हो गयी है । इस सूचना पर डायल-100 का एफआरबी वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा और बच्ची की तलाश की। वंशीपुर में बच्ची नहीं मिलने पर आसपास के गांव में भी तलाश की गई। सुबह के समय पुलिस द्वारा फिर से डायल 100 द्वारा ग्राम बंशीपुर जाकर खोजबीन की गई। डायल-100 में गई पुलिस को मोहन सिंह लोधी के मकान के पीछे सार (कमरे) में घायल अवस्था में बच्ची मिली, जिसे तत्काल 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा इलाज के लिये लाया गया। वहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालात को देखते हुये उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया। जबेरा थाना में बच्ची की माँ की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363,366,376क,ख,307 ता.हि. 5ड,झ,6 पाक्सो एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्द किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सागर अनिल शर्मा ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर अज्ञात आरोपी पर तत्काल 25,000/- रूपये का इंनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक दमोह हेमन्त चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए पुख्ता रणनीति बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह विवेक कुमार लाल के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया। जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस टीम को तत्परता से घटना स्थल पर भेजा गया। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से जायजा लेने के बाद बंशीपुर में अज्ञात आरोपियो की तलाश शुरू की । पुलिस टीम ने वहाँ के 40 से अधिक लोगो से पूछताछ की। मुखबिर तंत्र द्वारा बताए गए सुराग एवं कुशल रणनीति की बदौलत पुलिस की विशेष टीम द्वारा ग्राम बंशीपुर से आरोपी को 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ग्राम बंशीपुर निवासी आरोपी सचिन सेन पिता दिनेश सेन को पकडकर अभिरक्षा में लिया और घटना के संबंध में पूछताछ की। उसने घटना घटित करना करना स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *