मुंबई, टीवी शो राधाकृष्ण में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सिंह जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं। खबर है कि इस शो में कुछ बदलाव किए जाने की तैयारी है और मल्लिका इस बात से खुश नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर सिद्धार्थ कुमार तिवारी अब इसे महाभारत वाले ट्रैक पर लेकर जाना चाहते हैं। खबर ये भी है कि इस शो का नाम भी बदलने की तैयारी चल रही है। बताया गया कि अगर शो की कहानी महाभारत वाले ट्रैक पर जाएगी तो इसमें राधा का किरदार बहुत हद तक घट जाएगा, क्योंकि फिर शो में अर्जुन और कृष्ण की दोस्ती वाला ट्रैक हाइलाइट किया जाएगा। साथ ही तमाम नए अभिनेताओं को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से पहले ही किश्नुक वैद्य से अर्जुन के किरदार के लिए बात हो चुकी है। फिलहाल तो लॉकडाउन के चलते सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है लेकिन क्या वाकई शो से राधा अलविदा कहने वाली हैं इस बात की जानकारी तो तभी हो पाएगी जब एक बार फिर से हालात सामान्य होंगे। हालांकि मल्लिका ने अभी इस खबर पर अपनी’ कोई राय नहीं दी है। फैन्स को भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।