श्रीनगर, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस साल की अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्रेस रिलीज के कारण देश भर में अमरनाथ यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बन गई थी। इसी कारण ऐसी खबरें आईं थी कि देश में जारी कोरोना संकट की वजह से इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। इस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून से तीन अगस्त तक होनी है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले पिछले साल, अमरनाथ यात्रियों की जम्मू-कश्मीर में पवित्र गुफा तक की यात्रा की अवधि में कटौती की गई थी क्योंकि सरकार को इनपुट मिले थे कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के खिलाफ आतंकी कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे हैं।