इन्दौर,प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में पदस्थ दो नर्सों की मंगलवार रात मौत हो गई। इनमें से एक नर्स शमीम शेख कोरोना संदिग्ध थी, जबकि दूसरी नर्स पिंकी गुप्ता की मौत ‘मैटरनल डेथ’ से होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के वार्ड नं. 16 व 17 की सिस्टर इंचार्ज शमीम शेख को अस्पताल के ही चेस्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था, उनका कोरोना सेम्पल भी लिया गया था, जिसकी जॉंच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। जबकि दूसरी नर्स अस्पताल के वार्ड नं. 26 में कार्यरत रही है, लेकिन उसकी मौत का कारण ‘मैटरनल डेथ’ बताया जा रहा है। एक नर्स की ‘मैटरनल डेथ’ की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।