जान्‍हवी कपूर से पहले क्या होगी खुशी कपूर की शादी ?

मुंबई, कोरोना के खतरे को देखते हुए लागू लॉकडाउन के दौरान भी सितारे जमकर अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। जान्हवी कपूर और खुशी भी इन दिनों एक-दूसरे के साथ हैं और उनका नया चस्का टिक-टॉक है। हाल में खुशी ने अपने टिक टॉक पर अपना वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें दोनों चैलेंज गेम खेलती नजर आ रही हैं, जिसमें कुछ सवालों के जवाब टिक टॉक के जरिए देती दिख रही हैं दोनों बहनें और दोनों का जवाब बिल्कुल एक जैसा है। इस वीडियो में कुछ सवाल हैं, जिसमें पूछा गया है कि किन्हें सबसे पहले बेबी होगा? कौन पहले शादी करेगा? किनकी स्टाइल बेहतर है? कौन कंजूस है? और कौन सबसे ज्यादा पैसे खर्च करता है? बता दें कि वीडियो में इन्हीं सवालों का जवाब दोनों बहनों ने ईमानदारी से दिया है। इन दोनों ने इशारा करते हुए बताया है कि सबसे पहले शादी खुशी करने वाली हैं, बेबी भी उन्हें पहले होगा और वह कंजूस भी हैं और बेहतर स्टाइल भी खुशी की है, लेकिन जहां तक बात सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने की है उसमें जान्वही अव्वल हैं। बता दें कि खुशी न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन कोरोना के खौफ की वजह से इन दिनों अपना समय मुंबई में अपने घर पर बिता रही हैं। दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग रुक जाने की वजह से जान्हवी भी बिल्कुल फ्री हैं और ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती कर रही हैं। इन दिनों दोनों टिक-टॉक पर भी अपना खूब समय बिता रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *