अहमदाबाद, गुजरात में सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक कोरोना के 127 नए केस सामने आए है। जिसमें सबसे अधिक सूरत में 69 और अहमदाबाद में 50 केस दर्ज हुए हैं। कोरोना से 6 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस रोग से मरने वालों की संख्या 77 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि राज्य में 127 नए केसों के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 266 पर पहुंच गई है। जिसमें सबसे अधिक अहमदाबाद में कोरोना के 1298 केस दर्ज हुए हैं और 43 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। आज अहमदाबाद के घाटलोडिया, दूधेश्वर, दरियापुर जमालपुर, जुहापुरा, शाहीबाग, बेहरामपुरा, मणीनगर, रायपुर, गीतामंदिर, वस्त्राल, हाथीजण, नारणपुरा, मेमनगर और दाणीलीमडा में कोरोना के मामले साने आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार की शाम 5 बजे से मंगलवार की सुबह 9 बजे तक कोरोना के 127 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| पिछले 24 घंटों में राज्य में 215 केस दर्ज होने के साथ कोरोना का आंकड़ा 266 पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना से 6 और मरीजों की मौत के साथ इस रोग से मरने वालों की संख्या 73 पर पहुंच गई है। जबकि 131 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज अहमदाबाद में 4 और भावनगर में कोरोनाग्रस्त एक मरीज की मौत हो गई। जिसमें 4 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 3339 टेस्ट में 215 पॉजिटिव और 3124 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुजरात में 30354 लोग कोरन्टाइन हैं| जिसमें 26590 होम कोरन्टाइन, 3436 सरकारी कोरन्टाइन और प्राइवेट फैसिलिटी में 328 लोग कोरन्टाइन हैं।
डॉ. जयंति रवि ने बताया कि गुजरात के 27 जिलों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना के सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में 1298 मामले हैं| जबकि सूरत में 188, सूरत में 338, राजकोट में 40, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरुच में 23, गांधीनगर में 17, पाटन में 15, पंचमहल में 11, बनासकांठा 10, नर्मदा में 12, छोटाउदेपुर में 7, कच्छ में 6, मेहसाणा में 6, बोटाद में 5, पोरबंदर में 3, दाहोद मे 3, गिर सोमनाथ में 3, खेडा में 3, जामनगर में 1, मोरबी में 1, साबरकांठा में 2, अरवल्ली में 8, महीसागर में 3, तापी में 1 और वलसाड में कोरोना के अब तक 2 केस सामने आए हैं| कोरोना से अहमदाबाद में अब तक 43, वडोदरा में 7 और सूरत में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में अहमदाबाद के 49, वडोदरा के 8 और सूरत के 11 लोग शामिल है।