इंदौर, दो दिन पूर्व इंदौर में जूनी इंदौर थाने के देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान अरविंदो हॉस्पिटल में मौत हुई थी। आज सुबह उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की कोरोना के इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई। 14 दिन से उनका अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था। आपकी ड्यूटी उज्जैन के कोरोना प्रभावित क्षेत्र अंबर कॉलोनी में लगी थी। राज्य में पुलिस अधिकारी की कोरोना से दूसरी मौत है। इससे शासन प्रशासन चिंतित है। सभी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। फिर भी दो हादसे हुए। इसकी जांच हेतु टीम लगी है। सरकार की ओर से टीआई के परिवार को 50 लाख की राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाएगी।