यूएस बैन के बावजूद हुवावे ने पिछले साल बेच डाले 24 करोड़ से ज्यादा फोन

नई दिल्ली,साल 2019 में यूएस बैन के बावजूद हुवावे कंपनी ने 24 करोड़ से ज्यादा फोन को शिप किया। साल 2018 के मुकाबले यह 16 फ़ीसदी ज़्यादा है। यह जानकारी चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने दी है। कंपनी हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस सीईओ यू चेंगडॉन्ग ने हुवावे पी40 सीरीज के लॉन्च के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने 2019 में कंपनी के प्रॉफिट और बिजनस से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि हुवावे के कंज्यूमर बिजनस ने कुल 467 बिलियन युआन (करीब 4।93 लाख करोड़ रुपये) की कमाई की। यू चेंगडॉन्ग ने बताया कि अगर चीन-यूएस का ट्रेड वॉर शुरू ना हुआ होता तो हुवावे शिपिंग के मामले में सैमसंग को पछाड़कर दुनिया की नंबर वन मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर बन जाती। प्रतिबंद के बाद भी हुवावे रिकॉर्ड शिपिंग करके सैमसंग के बाद दुनिया की नंबर दो फोन मैन्युफैक्चरर बन गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की वजह से कंपनी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। यू ने बताया कि हुवावे मेट एक्सएस की लॉन्चिंग के बाद कंपनी को करीब 60 से 70 मिलियन डॉलर (करीब 4.5 अरब से 5.3 अरब रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा है। अगर मुड़ने वाले डिस्प्ले की कीमत कम होती है, तब कंपनी को कुछ प्रॉफिट हो सकता है।बता दें कि पिछले साल चीन-यूएस ट्रेड वॉर के चलते अमेरिकी कंपनी गूगल ने हुवावे को बैन करते हुए गूगल सर्विसेज का सपॉर्ट खत्म कर दिया था। यही वजह है कि हुवावे अब अपने नए स्मार्टफोन में खुद का प्ले स्टोर ले आई है। कंपनी ने इसकी शुरुआत हुवावे पी40 सीरीज के साथ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *