भोपाल,कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। उधर, राज्य में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 731 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने बताया है कि इंदौर 49, भोपाल 16, उज्जैन 1, बड़वानी 2, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम और टीकमगढ़ में एक-एक केस मिला। टीकमगढ़ में पहला के सामने आया। 24 जिलों में 278 कैंटोनमेंट एरिया बनाए गए हैं। 51 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा 35 मौतें इंदौर से हैं। इनके अलावा, भोपाल में चार, उज्जैन में 6, खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई। मध्यप्रदेश देश में ऐसा दूसरा राज्य बन गया है। जहां मौत का आंकड़ा 50 के पार चला गया है।
-टीकमगढ़ में पहला मामला
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित जिलों में टीकमगढ़ जिला भी जुड़ गया है। टीकमगढ़ में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। टीकमगढ़ के बुड़ेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में कोरोना संक्रमित का एक मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला मुस्तैद हो गया। पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. एमके प्रजापति ने की है। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी के यहां लमेरा गांव का यह 30 वर्षीय युवक कार्य करता था, कोरोना से डॉ. पंजवानी की मौत हो गई है।
-2 डॉक्टरों सहित एक पत्रकार भी पॉजीटिव
कोरोना की जांच मेें इंदौर के 2 डॉक्टरों में भी संक्रमण पाया गया। उनमें एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कबीर और चंदननगर के डाक्टर तैय्यबी शामिल हैं। इसके साथ ही शहर के एक पत्रकार देवी कुंडल भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए। साथ ही सोमवार को कोरोना के शिकार हुए इंदौर विकास प्राधिकरण के पीआरओ कपिल भल्ला की पत्नी वंदना भल्ला भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई। उन्हें भी सीएचएल अस्पताल से अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
-इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411 हुई
वहीं इंदौर में मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 411 पर पहुंच गई। हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जडिय़ा ने बताया पिछले 24 घंटों में मिली नई रिपोर्टों के बाद शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 411 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 35 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यानी मंगलवार दोपहर तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 8.5 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे के दौरान इस दर में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
-बड़वानी सीएमएचओ सहित तीन पॉजिटिव
मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बड़वानी जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सीएमएचओ डॉ अनीता सिंगारे, नर्स व 15 वर्षीय किशोर शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 17 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सेंधवा से 14 व बड़वानी शहर के तीन मरीज शामिल हैं। बता दें कि सेंधवा में एक अप्रैल को तीन संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सीएमएचओ वहां पहुंची थी। साथ ही सेंधवा से बड़वानी लाए गए संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान व संक्रमित पाई गई बड़वानी की नर्स के साथ भी सीएमएचओ संपर्क में आई है। आशंका है कि इसी दौरान वे भी संक्रमित हो गई। हालांकि वे 6 दिनों से आइसोलेटेड थीं। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
-मध्य प्रदेश में 731 कोरोना संक्रमित
प्रदेश में अब 731 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें एक यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इंदौर 411, भोपाल 164, उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 17, होशंगाबाद 15, विदिशा 13, जबलपुर 11, देवास 7, ग्वालियर 6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।
– स्वस्थ होने वाले
इंदौर 27, भोपाल 3, उज्जैन 4, खरगोन 2, जबलपुर 5, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
– मृतकों की संख्या
इंदौर 35, उज्जैन 6, भोपाल 4, खरगोन 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।