लंदन, ब्रिटेन जहां कोरोना वायरस के कहर से परेशान हैं जिसमें हजारों लोगों की जानें गयीं हैं। वहीं यहां की एक महिला सू रैडफोर्ड ने 44 साल की उम्र में अपने 22वें बच्चे को जन्म दिया है। रैडफोर्ड के पति नोएल रैडफोर्ड ने हाल में जन्मी बच्ची की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सू की बेटी का वजन तीन किलो है। ब्रिटेन में जन्म के 42 दिन के अंदर माता-पिता को बच्चे का पंजीकरण कराना आवश्यक होता है। पंजीकरण के लिए जहां बच्चे का जन्म हुआ उस जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में जाना होता है हालांकि कोरोना की वजह से पंजीकरण प्रक्रिया अभी रद्द है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के इस परिवार का गुजारा बेकरी व्यापार से चलता है। नौवें बच्चे के बाद नोएल ने नसबंदी करवा ली थी पर और ज्यादा बच्चों की चाहत में दोबारा सर्जरी कराई। बता दें कि सू और नोएल के सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस है जो 30 साल का है। वहीं उनकी बहन सोफिया की उम्र 25 साल है जो खुद तीन बच्चों की मां है। इसके अलावा परिवार के बच्चों में कोहले (23), जैक (23) डेनियल (20), ल्यूक (18), मिली (17), कैटी (16), जेम्स (15), एली (14), एमी (13), जॉश (12), मैक्स (11), टिली (9), ऑस्कर (7), कैस्पर (6), हैली (4), फोबी (3), आर्ची (18 महीने) और बोनी (8 महीने) शामिल हैं। इस जोड़े की 17वीं संतान अब इस दुनिया में नहीं है। क्रिस और सोफिया अब अपने घर में शिफ्ट हो चुके हैं। 2004 से पहले तक यह परिवार लगभग 15,000 रुपए के किराए के मकान में रहता था।