बिलासपुर में दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण का एक भी का केस नही, कटघोरा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित देश के 25 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले दो हफ्ते से कोरोना से संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है। बिलासपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में दुर्ग और राजनांदगांव भी ऐसे जिले हैं।इनके अलावा महाराष्ट्र का गोंदिया, कर्नाटक का देवनागिरी, कोडागु, तुमकुर, उडुपी, दक्षिण गोवा, केरल का वायनाड और कोट्टायम, मणिपुर का पश्चिम इंफाल, जम्मू कश्मीर का राजौरी, मिजोरम का आईजोल पश्चिम, पुडुचेरी का माहे, पंजाब का एसबीएस नगर, बिहार के पटना, नालंद और मुंगेर, राजस्थान का प्रतापगढ़, हरियाणा के पानीपत, रोहतक, सिरसा, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और तेलंगाना के भद्रदरी कोथागुडेम जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं आये। स्वास्थ्य सचिव व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
उधर,कटघोरा में कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर चार सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर कोरबा भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *