जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर हत्या किए जाने के मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को ही एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए आरोपितों को छह दिन के लिए जांच एजेंसी के हवाले कर दिया है।
भीमा की लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नौ अप्रैल 2019 को भीमा चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में कुआकोंडा ब्लॉक के श्यामगिरी गांव से प्रचार कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने धमाका कर उनकी गाड़ी उड़ा दी थी। धमाके और इसके बाद हुई गोलीबारी में भीमा और उनके चार सुरक्षाकर्मी मारे गये थे। इस मामले में कुआकोंडा थाने में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच एनआइए कर रही है। एनआइए ने कुआकोंडा ब्लॉक के गांव टिकनपाल निवासी भीमा ताती व मड़काराम ताती को गिरफ्तार किया है।