नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि कठिन समय में दोस्त और करीब आ जाते हैं। साथ ही कहा कि कोरोना ने लड़ाई में जीत अवश्य मिलेगी। इससे पहले मोदी ने कोरोना के इलाज में सहायक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी दे दी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्यू इंडिया कहा था। अमेरिका के इस थैंक्यू के जवाब में मोदी ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं। ऐसे समय ही दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है। भारत कोरोना के खिलाफ संघर्ष में हर संभव प्रयास करेगा। हम इस पर एक साथ जीतेंगे।’
वहीं ट्रंप ने कहा था, ‘मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और उसके लोगों को धन्यवाद। इसे हम कभी नहीं भुला सकते। इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया।’ हालांकि इससे पहले के अपने बयान में उन्होने कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति नहीं करता है, तो वह उनपर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर रोक लगा दी थी, ट्रंप की अपील के बाद रोक हट दी गयी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमारी प्राथमिकता अपने देश में भरपूर स्टॉक रखना है, उसके बाद जिन देशों में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा घातक हुआ है वहां पर इन दवाईयों को भेजा जाएगा।