मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 1364 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में कोरोना पॉजीटिव संक्रमितों के 876 मामले सामने आये हैं और अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से गुरुवार को 25 (पुणे-14,मुंबई-9, मालेगांव-1, रत्नागिरी-1) लोगों की मौत हो गई। राज्य में 229 नए मामले सामने आए। जबकि मुंबई में 162 मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 30, 766 टेस्ट करवाए गए हैं। कोरोना पॉजीटिव के मामले में अब महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से बहुत आगे निकलता जा रहा है। इधर, मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां पर इस महामारी से तीसरी मौत हो गई. गुरुवार को 70 साल की एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती में कोरोना के अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं. बात करें पूरे महाराष्ट्र की तो राज्य भर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1346 पहुंच चुका है. हालांकि इसमें 117 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि गुरुवार शाम तक 81 लोगों की मौत होने की खबर है. राज्य में गुरूवार शाम तक 211 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.