मुंबई, हाल में बॉलिवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबर आई है। हालांकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का इस पर कोई रिऐक्शन नहीं आया है। मगर फैमिली के करीबी के अनुसार, पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की जा रही थी लेकिन अब दोनों की फैमिली ने डिसाइड किया कि शादी मुंबई में दिसंबर के आखिरी 10 दिनों में की जाएगी। बता दें कि अब ऋषि कपूर की हेल्थ भी पहले से अच्छी है तो फैमिली जल्द शादी करना चाहती है। ऐसा कहा जा रहा है कि शादी का फंक्शन 21 दिसंबर से 4 चार दिन तक चलेगा लेकिन शादी की तारीख मौजूदा स्थिति पर तय की जाएगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था, जिसमें दोनों कुत्ते को टहलाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान यह भी चर्चा होने लगी कि दोनों की फैमिली जल्द ही दोनों के रिश्ते के आगे ले जाना चाहते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते किए गए 21 दिन के लॉकडाउन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ रह रहे हैं।