इन्दौर में कोरोना से एक दिन में 6 मौत, अब तक 21 लोगों ने दम तोड़ा, सेंधवा में 9 और खरगौन में 8 नए मामले

इन्दौर, आज बुधवार को इन्दौर में महू के सैन्य क्षेत्र सहित इन्दौर शहर में 40 नए मरीजों में कोविड -19 की पुष्ट‍ि हुई है, जिससे कोरोना के कहर से संक्रमित मरीजों की संख्या 213 तक पहुंच गई है। जबकि संभाग के बड़वानी जिले के सेंधवा में 9 और खरगोन में 8 नए मामले सामने आए है। ताजा रिपोर्ट में इन्दौर के 6 व्यक्त‍ियों की मौत कोरोना वायरस के कहर से होना बताई गई है, जिससे इन्दौर में मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ‘हेल्थ बुलेटिन’ के अनुसार बुधवार को 142 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 511 सैंपल की जॉंच प्रक्रियाधीन है। इन्दौर में जारी आंकड़ों के अनुसार उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी 6 ही बताई गई है, जबकि खरगोन व बड़वानी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12-12 हो गई है।
इन्दौर में कोरोना संक्रमित 213 मरीज का उपचार व‍िभ‍िन्न अस्पतालों’ में किया जा रहा है, इनमें से 161 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 13 की हालत गंभीर बताई गई है। अब तक शहर में कुल 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ‘वायरोलाजी लैब’ की ताजा रिपोर्ट में 11 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष तक के बुजुर्ग व्यक्त‍ि में कोविद-19 की पुष्टी हुई है, जो 40 नए मरीजों मिले है, उनमें 10 महिलाएं और 30 पुरूष शामिल है।
महू सैन्य क्षेत्र में भी पहुंचा कोरोना
बुधवार को कोरोना ने शहर के निकट डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) सैन्य क्षेत्र में एएसपी बंगलो तक दस्तक दे दी है। इसके अलावा शहर के 1/8 रूपराम नगर, 71/1 पैलेस कॉलोनी (माण‍िकबाग रोड़), 1467-डी सुदामा नगर, 203 ओम विहार (पल्हर नगर), 31/1 अहिल्या पल्टन, साई रॉयल पम्प, बड़वाली चौकी, 10 साउथ बजरिया, सच्च‍िदानंद नगर, विंध्याचल नगर, 154/1 जूना रिसाला, 223/1 लोकनायक नगर, 114-जे स्कीम नं. 71, भ‍िश्ती मोहल्ला, 56 छत्रीपुरा, 21/6 कुशवाह नगर (बाणगंगा), प्रेम नगर, गांधी धाम, लोहापुरा (जवाहर मार्ग), ए-505 बीसीएम सिटी (नवलखा), 12/1 रानीपुरा, 20/4 दौलतगंज, 91-सी स्पे. गांधी नगर, 15 ख‍िजराबाद कॉलोनी (खजराना), 58 चंदन नगर, 367 पल्हर नगर, 62 केदार घाट बम्बई बाजार, 5 पिंजरा बाखल, सत्यदेव नगर, 43 सीतला माता बाजार, स्कीम नं. 71 गोमती नगर, 32/1 रानीपुरा, 90/3, साउथ तोड़ा व खजराना क्षेत्र की 24 अली कॉलोनी में कोविद-19 के नए मामले सामने आए है। सुदामा नगर व ख‍िजराबाद में तीन-तीन, रानीपुरा व स्कीम नं. 71 में दो-दो नए मामले सामने आए है। इन्दौर में मिले 40 में से 7 मामलों में ही कांट्रेक्ट हिस्ट्री मिली है, जबकि इनमें से मात्र 5 लोगों में ही कोरोना संबंधी लक्षण नज़र आए है।
सेंधवा के 9 में से 6 मामले मदीना नगर में
संभाग के बड़वानी जिले के सेंधवा में 9 नए मामले सामने आए है। इनमें से दो महिलाओं सहित 6 मामले मदीना नगर के है, जबकि दो महिलाओं के नए मामले अमन नगर व एक प्रकरण सीएच कैम्पस में सामने आया है। सेंधवा में सबसे पहले अमन नगर में ही मामला सामने आया था।
खरगोन के शंकर नगर में सर्वाध‍िक 7 प्रकरण
खरगोन के दो महिलाओं सहित कुल 8 नए मामले सामने आए है, इनमें 7 मामले 6/2 शंकर नगर के एक ही परिवार के बताए गये है। जबकि एक अन्य 70 वर्षीय महिला जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बड़वानी व खरगोन के सभी नए मामलों में कांट्रेक्ट हिस्ट्री मिली है, जबकि इन सभी में कोरोना संबंधी लक्षण स्पष्ट नज़र नहीं आए है।
कोरोना से शहर में 6 लोगों की मौत
ताजा रिपोर्ट में इन्दौर के 6 व्यक्त‍ियों की मौत कोरोना वायरस के कहर से होना बताई गई है, जिससे इन्दौर में मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है। बुधवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में रानीपुरा निवासी 49 वर्षीय शहजाद अहमद, 203 ओम विहार (पल्हर नगर) निवासी 47 वर्षीय देवेन्द्र जैन, 71/1 पैलेस कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय हरीश एच., 1467-डी सुदामा नगर निवासी 47 वर्षीय संजय परिहार, विंध्यांचल नगर निवासी 57 वर्षीय प्रदीप खंडेलवाल व लोकमान्य नगर निवासी 59 वर्षीय संतोष भागवत की मौत कोरोना संक्रमण से होना बताई गई है।
बुधवार को लैब में 330 नए सैंपल आए
इन्दौर में ओपीडी में बुधवार को शाम तक 98 मरीजों को देखा गया, इनमें 22 मरीज संदिग्ध पाए गये। जबकि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलाजी लैब में 330 नए सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है, इनमें इन्दौर के 260 व अन्य जिलों/तहसील से 70 सैंपल शामिल है।
—————————
इन्दौर – 213 पॉजिट‍िव
उज्जैन – 06 पॉजिट‍िव,
खरगोन – 12 पॉजिट‍िव,
बड़वानी – 12 पॉजिट‍िव,
कोशाम्बी (उप्र) – 1 पॉजिटिव
—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *