भोपाल, राजधानी के तलैया थाना इलाके के इतवारा के नजदीक स्थित कंजरपूरा क्षेत्र मे बीती रात तलैया थाने के दो आरक्षकों पर चाकू से हमला करने वाल बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो मे शाहिद कबूतर, मोहसिन कचौड़ी समेत पांच बदमाशों के नाम हैं।
जैसा कि पता है सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में मंगलवार सुबह ट्वीट कियाथा कि- “कबूतर” हो या “कचौड़ी”, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस टवीट के एक घंटे बाद तलैया थाना पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तलैया थाना पुलिस पहले सभी बदमाशो कि गिरफ्तारी की जानकारी नहीं होने की बात कह रही थी। लेकिन सीएम ने अपने पहले टवीट के एक घंटे बाद रीट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि कर दी। मामले मे पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे इतवारा इलाके के कंजरपूरा मे करीब 20 युवक झुंड बनाकर घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश दी और उन्हें घर लौटने को कहा तो भीड़ में शामिल शातिर बदमाश शाहिद कबूतर, मोहसिन कचौड़ी और उसके साथियों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें तलैया थाने के सिपाही लक्ष्मण यादव के बाएं कंधे और सतीश कुमार के बाएं हाथ में चाकू लगा था। बताया गया कि शाहिद कबूतर और मोहसिन कचौड़ी का आपराधिक रिकॉर्ड है। देर रात को हुई घटना को लेकर सीएम ने घटना की निंदा करते हुए मंगलवार सुबह 11 बजे ट्वीट किया। इसके एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे तलैया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पांचों आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश हैं। मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम का कहना था कि इंदौर के बाद भोपाल में ये घटना हुई है। बदमाश समझ लें-ऐसे समय में हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं, कानून का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार बदमाशो के नाम शाहिद उर्फ कबूतर, नफीस कुरैशी, शाहरुख खॉन, जावेद ओर मोहसिन शामिल है।