बैतूल में मिला पहला कोरोना पाजीटिव मरीज, नागपुर के मोमिनपुरा तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटा था

बैतूल, कोरोना पाजीटिव एक मरीज के बैतूल जिले में मिल जाने से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। जिला मुख्यालय बैतूल से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित तहसील मुख्यालय भैंसदेही के जाम मोहल्ला निवासी आरिफ अंसारी पिता अब्दुल हमीद अंसारी (30) वार्ड क्रमांक 15 में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। भैंसदेही एसडीएम आरएस बघेल ने बताया कि आरिफ अंसारी 29 मार्च को नागपुर के मोमिनपुरा तबलीगी जमात में शामिल होने गया था। यहां से 31 मार्च को वापस आया। इधर सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि 4 अप्रैल को आरिफ अंसारी से सेम्पल लिया गया था लेकिन इसके बाद उन्हें क्वारेंटाईन में रहने को कहा गया था। डॉ. चौरसिया ने बताया कि 6 अप्रैल को आरिफ अंसारी की सेम्पल रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। बैतूल जिले का कोरोना पाजीटिव आरिफ अंसारी पहला मरीज है।
इधर भैंसदेही एसडीएम आरएस बघेल ने बताया कि भैंसदेही तहसील मुख्यालय को 3 किमी. के एरिए में सील कर दिया है। आवागमन प्रतिबंध कर दिया है। कोरोना पाजीटिव आरिफ अंसारी निवासी जाम मोहल्ला को सेनेटाईज किया गया है। मंगलवार से पूरे मोहल्ले में घर-घर जाकर स्क्रेनिंग करेगा। उन्होने बताया कि भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को खाली कराकर वहां के मरीजों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया है। कोरोना पॉजीटिव मरीज को अस्पताल में क्वारेंटाईन कर दिया है। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि भैंसदेही में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। यहां पर प्रश्र यह उठता है कि 29 मार्च से लेकर आज तक आरिफ अंसारी ने ना जाने कितने लोगों को संक्रमित किया होगा। कोरोना की चैन पता कर सभी को क्वारेंटाईन करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *