नई दिल्ली, देशभर में कोरोना वायरस के मामले अब 5000 को क्रॉस कर गए हैं। मंगलवार रात 10 बजे तक संक्रमण के 5311 मामले सामने आ चुके थे। जिनमें से 150 लोगों की मृत्यु हो गई है और 433 ठीक हो चुके हैं। इस तरह देश में 4728 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है यहां पर मंगलवार को 150 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 218 हो गई जिसमें से 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार यहां 888 सक्रिय मामले हैं।
तमिलनाडु में आज 69 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 690 पहुंच गए जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है और 19 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में यहां 664 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में संक्रमण के आज 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 550 हो गई जिसमें से 16 ठीक हो चुके हैं और 7 की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार यहां 527 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। तेलंगाना में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां मंगलवार को 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 404 हो गई है। जिसमें से 45 ठीक हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में यहां संक्रमण के 348 सक्रिय मामले हैं। केरल में संक्रमण के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है यहां मंगलवार को सिर्फ दो नए शंकर के सामने आए। यहां पर अभी तक केवल 2 लोगों के संक्रमण के कारण मौत हुई जबकि 59 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, 275 लोग इलाज करा रहे हैं। राजस्थान में आज संक्रमण के 27 मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की संख्या 328 पहुंच गई। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 ठीक हो चुके हैं इस तरह यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 301 बची है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 305 हो गई है जिसमें से 21 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 की मृत्यु हो गई है। यहां संक्रमण के 281 सक्रिय मामले हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 304 पहुंच गई है यहां पर 5 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 3 की मृत्यु हो गई है 296 लोग अभी भी संक्रमित हैं।
मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 290 पहुंच चुकी है जिसमें से 11 लोग ठीक हो गए हैं लेकिन 18 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 261 सक्रिय मामले हैं। गुजरात में 29 नए मामले मिलने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 175 पहुंच गई जिनमें से 25 लोग ठीक भी हो चुके हैं लेकिन 14 लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार यहां पर 136 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक में आज 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 175 तक पहुंच गई है।
14 प्रदेशों में आज संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।