भोपाल,मध्य प्रदेश में अब लॉकडाउन तक अधिकारी अपनी गाड़ी पर बीकन लाइट लगा सकते हैं। जी हां, कमिश्नर-कलेक्टर से लेकर तहसीलदार अपनी गाडिय़ों पर बीकन लाइट लगा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि तक प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लाल बत्ती लगाने की अनुमति दी गयी है। कलेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ पेट्रोल पेट्रोलिंग पर रहेंगे, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लाल बत्ती लगाने की अनुमति दी गई है, ताकि किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।
पीएम के आदेश के बाद से हटाई गई थी लाल बत्ती
पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों की गाड़ी से बत्ती हटाने के दिए थे। आदेश के बाद से ही सारे अधिकारियों और मंत्रियों की गाड़ी से बत्ती हटा दी गई थीं। अब लॉकडाउन के चलते चलते प्रशासन की तरफ से बत्ती लगाने का आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ लॉकडाउन की अवधि तक ही बीकन लाइट लगाने की अनुमति दी गयी है। कमिश्नर कलेक्टर गाडिय़ों में बत्ती लगा सकेंगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और पुलिस अधिकारियों को भी पेट्रोलिंग में मदद मिल सके।