डोंबीवली, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 325 के लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 39 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार सुबह मुंबई से सटे डोंबीवली इलाके में एक महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. ये महिला 11 मार्च को आस्ट्रेलिया से लौटी थी. 25 मार्च से महिला की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. महिला को पहले एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल जाने की सलाह दी. लेकिन महिला कस्तूरबा ना जाकर फिर से घर लौट गई. अब महिला की मौत की खबर के बाद कल्याण-डोंबिवली मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने उसके शव को कब्जे में लिया है. महिला के साथ घर में उसका पति, बहन और एक लड़का रह रहे थे. सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.