पानीपत, पानीपत के राजनगर में एक व्यक्ति ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी की जान ले ली। इसके बाद अनिल ने खुद को गोली मार ली। बताया गया कि अनिल ने पहले अपने 8 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी को गोली मारी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अनिल ने तीनों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली। अनिल ने इस कांड को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया। इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल भिजवा दिया। पुलिस इन हत्या और आत्महत्या की वजह तलाशने में जुट गई है। घटना के बारे में बताया गया कि दूसरे दिन सुबह काफी देर बीत जाने के बाद भी अनिल का दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। दरअसल, घर के अंदर अनिल के पूरे परिवार की लाश खून से सनी पड़ी थी। मकान के अंदर एक ही बेड पर अनिल, उसकी पत्नी व उसके दोनों बच्चों की लाश पड़ी हुई मिली। वहीं साथ में अनिल की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी पड़ी थी। लोगों का अनुमान है कि अनिल ने पहले अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।